ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में पहली बार होगा कुछ एेसा

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 03:36 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले कई धार्मिक नेताओं के बीच एक हिंदू पुजारी भी होगा। ट्रंप के अमरीका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिए जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होगा।   प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने बताया कि मैरिलैंड के लनहम मेें श्री शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणचार्य एल दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे।

शायद एेसा पहली बार है जब राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को बुलाया गया है।  कमेटी ने बताया कि राष्ट्रपति के रूप में सभी अमरीकियों के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के वास्ते सभा का आयोजन किया जा रहा है।   अमेरिका में जार्ज वाशिंगटन के समय पहली बार राष्ट्रीय प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ था।   वाशिंगटन नैशनल कैथेड्रल में वर्ष 1933 से अब तक इस तरह की 7 से अधिक प्रार्थना सभाओं का आयोजन हो चुका है।   राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सभा में शािमल होंगे और यहां स्तुति गीत और प्रार्थनाएं होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News