रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन की बंदरगाह तबाह ! बस और ट्रकों में लगी आग, 8 लोगों की मौत व 27 घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:17 PM (IST)

International Desk: दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा शहर में शुक्रवार देर रात रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने यह जानकारी दी। आपात सेवाओं के अनुसार, यह हमला ओडेसा बंदरगाह के बुनियादी ढांचे पर किया गया। ‘टेलीग्राम’ पर जारी बयान में बताया गया कि एक बस हमले की चपेट में आ गई, जिससे कई यात्री घायल हुए। इसके अलावा पार्किंग स्थल में खड़े ट्रकों में आग लग गई, जबकि कई अन्य वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

 

ओडेसा क्षेत्र के प्रमुख ओलेह किपर ने कहा कि रूस ने बंदरगाह को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य रातभर जारी रहा। शनिवार को यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने बताया कि देश की सेना ने अन्य मोर्चों पर ड्रोन हमलों के जरिए रूस को जवाब दिया। बयान के मुताबिक, शुक्रवार रात को यूक्रेनी ड्रोन ने रूसी युद्धपोत “ओखोतनिक” को निशाना बनाया। यह युद्धपोत कैस्पियन सागर में तेल और गैस उत्पादन प्लेटफॉर्म के पास गश्त कर रहा था। हमले से हुए नुकसान का आकलन अभी जारी है।

 

यूक्रेनी ड्रोन ने कैस्पियन सागर स्थित फिलानोव्स्की तेल और गैस क्षेत्र में एक ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म को भी निशाना बनाया, जिसका संचालन रूसी तेल कंपनी लुकोइल करती है। इसके अलावा, क्रीमिया के क्रास्नोसिलस्के क्षेत्र में एक रूसी रडार प्रणाली पर भी ड्रोन हमला किया गया।यूक्रेन-रूस युद्ध में इस ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच संघर्ष और अधिक तेज और व्यापक होता जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News