शांति वार्ता के बीच रूस का महाविनाशक हमलाः  यूक्रेन पर 653 ड्रोन और 51 मिसाइलें दागीं, यूरोप में बढ़ा डर !

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:43 PM (IST)

International Desk:  रूस ने शुक्रवार देर रात यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमलों में से एक किया, ठीक उसी समय जब अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारी युद्ध खत्म करने के लिए फ्लोरिडा में जारी तीसरे दौर की बातचीत की तैयारी कर रहे थे।अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़, डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर और यूक्रेन के वार्ताकारों ने कहा कि “वास्तविक प्रगति” तभी संभव है जब रूस “लंबी अवधि की शांति के लिए गंभीर प्रतिबद्धता” दिखाए।

 ये भी पढ़ेंः-भारतीय सेना की ताकत में इजाफा: इजराइल भेजेगा पहली LMG खेप, कार्बाइन डील भी फाइनल स्टेज पर
 

यूक्रेन एयर फोर्स के अनुसार, रूस ने 653 ड्रोन और 51 मिसाइलें दागीं। इनमें से 585 ड्रोन और 30 मिसाइलों को मार गिराया गया, लेकिन 29 स्थानों पर हमला हुआ और कम से कम 8 लोग घायल हुए। हमले पूरे देश में एयर-रेड अलर्ट का कारण बने, और ड्रोन पश्चिमी शहर ल्विव तक देखे गए। ऊर्जा ढांचे को सबसे बड़ा निशाना बनाया गया। यूक्रेन की ऊर्जा कंपनी “Ukrenergo” ने कहा कि कई क्षेत्रों में पावर स्टेशनों पर बड़े हमले हुए। इस बीच, रूस के नियंत्रण वाले ज़ापोरिज़्ज़िया न्यूक्लियर प्लांट की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद हो गई, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ीं।

 ये भी पढ़ेंः-पुतिन के भारत दौरे से छटपटा रहे यूरोपीय देश, रूस के खिलाफ शुरू की बड़ी साजिश !
 

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के अनुसार, फास्टिव शहर का रेलवे स्टेशन ड्रोन हमले में जल गया। दूसरी ओर, रूस ने दावा किया कि उसने 116 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए और यूक्रेन ने रूस के रियाज़ान ऑयल रिफाइनरी पर हमला किया हालाँकि स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई।दोनों पक्ष एक-दूसरे के ऊर्जा ढांचे पर प्रहार कर रहे हैं, जबकि चौथे सर्दियों में भी रूस यूक्रेन के बिजली ग्रिड को निशाना बना रहा है। इसी माहौल में अमेरिका की मध्यस्थता में शांति वार्ताएँ जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News