रूस के कहर से तड़प रहा यूक्रेन, जेलेंस्की बोले-जानबूझ कर युद्ध को खींच रहे पुतिन

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 06:04 PM (IST)

International Desk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को रूस पर युद्ध को जानबूझकर लंबा खींचने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रूसी सेना लगातार यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बना रही है, जिससे लाखों लोग बिजली, हीटिंग और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो गए हैं। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि शुक्रवार से ही यूक्रेनी आपातकालीन और उपयोगिता सेवाएं लगातार काम कर रही हैं, ताकि रूसी हमलों के बाद हालात सामान्य किए जा सकें। उन्होंने कहा, “स्थिति बेहद कठिन बनी हुई है।

 

सैकड़ों हजार परिवार अब भी बिजली के बिना
मायकोलाइव, ओडेसा, खेरसॉन, चेर्निहिव, डोनेट्स्क, सुमी और ड्निप्रो क्षेत्रों में सैकड़ों हजार परिवार अब भी बिजली के बिना हैं।” उन्होंने मुरम्मत कार्य में जुटे कर्मचारियों का आभार भी जताया। जेलेंस्की के मुताबिक, रूसी हमले रातभर जारी रहे, जिनमें आम नागरिक भी घायल हुए। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “रूस युद्ध को खींच रहा है और हमारे लोगों को अधिकतम नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।” जेलेंस्की ने खुलासा किया कि सिर्फ पिछले एक सप्ताह में रूस ने यूक्रेन पर 1500 से ज्यादा अटैक ड्रोन, करीब 900 गाइडेड एरियल बम और 46 मिसाइलें दागीं।उन्होंने इसे रूस की आक्रामकता का स्पष्ट सबूत बताया।

 

कूटनीति के जरिए शांति की कोशिश
लगातार हमलों के बावजूद जेलेंस्की ने दोहराया कि यूक्रेन सम्मानजनक शांति चाहता है और इसके लिए कूटनीतिक रास्ते पर कायम है। उन्होंने कहा, “यूक्रेन को सम्मानजनक शांति चाहिए और हम रचनात्मक तरीके से काम करने को तैयार हैं। आने वाले दिन कूटनीतिक प्रयासों के लिए बेहद अहम होंगे।” जेलेंस्की ने बताया कि वह जल्द ही अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में कई अहम बैठकें होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव पहले से हुए संपर्कों पर उन्हें और वार्ता टीम को जानकारी देंगे, जबकि सैन्य और सुरक्षा अधिकारी यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी के मसौदे पर काम करेंगे।

 

ट्रंप के दूतों से भी बातचीत
जेलेंस्की ने यह भी बताया कि उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूतों से होगी। साथ ही यूरोपीय नेताओं से युद्ध समाप्त करने के लिए एक राजनीतिक समझौते की नींव पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम ऐसा शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं, जिसमें यह सुनिश्चित हो कि रूस दोबारा यूक्रेन पर हमला न कर सके।”

 

रूस पर बड़ा प्रतिबंध
इससे पहले शनिवार को यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा समुद्री प्रतिबंध पैकेज लागू किया। जेलेंस्की के अनुसार, लगभग 700 रूसी जहाजों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, जो तेल और ऊर्जा संसाधनों के परिवहन के जरिए रूस के युद्ध को वित्तपोषित कर रहे थे। उन्होंने इसे रूस की युद्ध क्षमता पर सीधा प्रहार बताया।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News