रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के बाजार में जोरदार धमाकों से लगी आग, 1 की मौत कई घायल, Video
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 02:15 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। शहर के सबसे बड़े बाजारों में से एक में बुधवार शाम तेज धमाकों के बाद भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे मार्केट कॉम्प्लेक्स में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं।
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग लगने से पहले बाजार क्षेत्र में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इसके तुरंत बाद आग ने पूरे कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता को देखते हुए दमकल विभाग ने बड़ी संख्या में जवान और उपकरण मौके पर भेजे।
वायरल हुआ घटना का वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बाजार में तेज़ी से फैलती आग को साफ देखा जा सकता है। ऊंची लपटें और घना काला धुआं रात के अंधेरे में दूर तक फैलता दिखाई दिया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
🚨🇷🇺 BREAKING: MASSIVE FIRE & EXPLOSIONS RIP THROUGH RUSSIA'S LARGEST MARKET, ENTIRE AREA ENGULFED!
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 10, 2025
A raging blaze erupted at Nevsky Market, one of St. Petersburg's biggest bazaars, with witnesses reporting multiple explosions shaking the night.
Flames devour the sprawling… pic.twitter.com/O6PR5JjDuB
कैसे लगी आग?
रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। नेवस्की जिले के अभियोजक कार्यालय ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
1 की मौत, कई घायल
मंत्रालय ने जानकारी दी कि आग पर काबू पाने के लिए 96 दमकलकर्मी और 26 फायरफाइटिंग उपकरण तैनात किए गए। शुरुआती रिपोर्टों में 1 व्यक्ति के घायल होने और 1 की मौत की पुष्टि हुई है। इस हादसे के बाद सेंट पीटर्सबर्ग में तनाव और चिंता का माहौल बना हुआ है।
