‘बुफे की चीजें अपने बैग में मत डालो’, स्विस होटल ने भारतीय पर्यटकों को दी ये चेतावनी!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर हाल ही में डॉ. अर्शीत धमनसकर का एक पोस्ट वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने स्विट्जरलैंड के एक होटल में अपने साथ हुए असहज और अपमानजनक अनुभव का ज़िक्र किया है। डॉ. धमनसकर ने बताया कि होटल के कमरे के दरवाज़े के पीछे एक नोटिस लगा था जिसका शीर्षक था "प्रिय भारतीय पर्यटकों"। इस नोटिस में मेहमानों को बुफे का खाना अपने पर्स या बैग में न रखने की सलाह दी गई थी।

नियम नहीं, लहजे पर था विवाद

डॉक्टर धमनसकर ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि उन्हें नियम से कोई समस्या नहीं थी। वह समझते थे कि बुफे केवल उचित सीमा तक ही असीमित होते हैं न कि खाने की जमाखोरी के लिए। समस्या नोटिस के लहजे और निशाना साधने के तरीके पर थी। डॉ. धमनसकर ने कहा, यह किसी के लिए भी और सभी के लिए लिखा जा सकता था लेकिन इसकी शुरुआत खास तौर पर 'प्रिय भारतीय पर्यटकों' से हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की भाषा एक सामान्य होटल दिशानिर्देश को एक शांत अपमान के पल में बदल देती है। उनकी पोस्ट ने एक बार फिर सांस्कृतिक रूढ़िवादिता और सामान्यीकरण के छोटे-छोटे कृत्यों के भावनात्मक प्रभाव पर वैश्विक बहस छेड़ दी है।

यह भी पढ़ें: Trump का नया फरमान जारी! विदेशी छात्रों के पीछे हाथ धोकर पड़े, एडमिशन को लेकर ले आए यह खतरनाक नियम

2019 के विवाद की यादें ताज़ा

यह घटना 2019 के एक पुराने विवाद की याद दिलाती है जब उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी एक स्विस होटल से ऐसा ही एक नोटिस साझा किया था। उस समय गोयनका ने लिखा था कि इस नोटिस को पढ़कर उन्हें गुस्सा और अपमान महसूस हुआ था। हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी जोड़ा था कि भारतीय पर्यटक कई बार शोर मचाने वाले असभ्य और सांस्कृतिक रूप से असंवेदनशील होते हैं। उन्होंने अपील की थी भारत के एक अंतरराष्ट्रीय शक्ति बनने के साथ हमारे पर्यटक हमारे सबसे अच्छे वैश्विक राजदूत हैं।

दोनों ही मामले इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि जब सामान्य अनुस्मारक किसी एक राष्ट्रीयता को लक्ष्य करके लिखे जाते हैं तो वे साधारण शिष्टाचार की सलाह से सांस्कृतिक रूढ़िबद्धता में बदल जाते हैं जिससे आतिथ्य सत्कार और सम्मान के वैश्विक मानकों पर बड़ा चिंतन शुरू हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News