ऑस्ट्रेलिया में बीच पर ताबड़तोड़ फायरिंग: पुलिस अफसर समेत कई लोगों की मौत, पर्यटकों में मची भगदड़(Video)
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 03:33 PM (IST)
International Desk: ऑस्ट्रेलिया में सिडनी, न्यू साउथ वेल्स, के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बॉन्डी बीच पर 14 दिसंबर की शाम ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना में पुलिस अफसर समेत 17 लोगों की मौत हो गई व 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना का समय पहले दिन की हनुक्का (Chanukah) उत्सव की भी रात थी और वहां कई लोग मौजूद थे। स्थानीय पुलिस और समाचार रिपोर्टों के मुताबिक बीच पर कई राऊंड गोलियां चलीं और पर्यटकों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे इलाके से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने घटना के बाद सार्वजनिक चेतावनी जारी की और कहा कि “जो कोई भी वहाँ पर है, वह सुरक्षित स्थान ले ले।”
🚨🚨🚨Mass shooting at a Hannukah celebration gathering at Bondy beach, Sydney Australia
— بارودي فا مخ ياهودي (@IzzAlbrigade_) December 14, 2025
17 dead 50+ injured…. pic.twitter.com/3T7Qcw8akz
पुलिस ने बताया कि उन्होंने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, लेकिन जांच अभी जारी है और यह स्पष्ट नहीं कि दोनों हिरासत में लिए गए लोग ही गोलीबारी में शामिल थे या नहीं। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जनता से कम से कम पुलिस निर्देशों का पालन करने की अपील की है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पुलिस अफसर समेत 7 लोग घायल हुए हैं और अस्पताल ले जाए गए । हालांकि अभी तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
More Footage of the suspect: Two gunmen seen in footage firing long guns from Bondi Beach footbridge, Sydney, during Hanukkah event.
— GeoTechWar (@geotechwar) December 14, 2025
Videos show suspects in black arrested post shooting; multiple victims shot, 3-10 dead, 10+ injured.
NSW Police op ongoing—avoid area. https://t.co/Z83pn3sJAi pic.twitter.com/XynCwjPu1k
स्थानीय आपातकालीन सेवाएँ, एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर मौके पर तैनात हैं और घायल लोगों को चिकित्सा सहायता दी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी पुष्टि की कि यह एक सक्रिय सुरक्षा स्थिति है और जनता को अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख क्रिस मिन्स ने कहा कि घटनास्थल से सामने आ रही रिपोर्टें “ दुखद” हैं और पुलिस घटना स्थल पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
