चीन के Air Force को मिली नई शक्ति

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 11:58 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने आज रडार से बच निकलने में सक्षम लड़ाकू विमान जे-20 को सैन्य सेवा में शामिल करने की घोषणा की और इस प्रकार क्षेत्र में उसकी वायु सेना को नई शक्ति प्राप्त हुई। 

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू छियान ने कहा कि जे 20 लड़ाकू विमानों के उड़ान परीक्षण तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहे हैं। जे-20 चीन के चौथी पीढ़ी के मध्यम और लंबी दूरी के लड़ाकू विमान हैं।

इसने 2011 में अपनी पहली उड़ान भरी थी और उसे पिछले साल नवंबर में ग्वांगडांग प्रांत के झुहाई में 11वें ‘एयरशो चाइना’ में पहली बार प्रर्दिशत किया गया था।

यह विमान भारत चीन वायु सेना संतुलन में नए आयाम जोड़ सकता है। पाकिस्तान इस विमान को खरीदने के लिए पहले ही अपनी रूचि जाहिर कर चुका है।अमरीकी वायुसेना के पास एफ 22 रैप्टर विमान है जो पांचवीं पीढ़ी का रडार से बचने में सक्षम अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News