इजरायल ने रफा पर फिर किया हवाई हमला, 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 06:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : गाजा के दक्षिणी राफाह शहर में इजरायली की ओर से किये गये हवाई हमले में करीब नौ फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली सेना ने उत्तरी और मध्य गाजा पट्टी के कई इलाकों पर बमबारी तेज की।

इसमें करीब नौ लोग मारे गये। जिनमें छह बच्चे शामिल हैं। बचावकर्मी अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। नगर पालिका के एक बयान के मुताबिक इजरायली हवाई हमले में गाजा पट्टी के मध्य दीर अल-बलाह शहर में स्थित सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल फैक्टरी नष्ट हो गई।

24 घंटे में इतने लोगों की मौत

गाजा स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 37 लोगों की मौत हुई है, जबकि 68 लोग घायल हो गए हैं। इसी के साथ आज शनिवार को हवाई हमले में 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मार गिराया है। मंत्रालय ने बताया कि इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या 34,049 और घायलों की संख्या 76,901 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में  कम से कम दो तिहाई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News