चीन बना रहा डीप-सी सबमर्सिबल, ये होगी खासियत

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 01:25 PM (IST)

बीजिंग: चीन एक मानवयुक्त सबमर्सिबल बनाने में लगा है जो धरती के सभी समुद्रों की तलहटी में पहुंचने में सक्षम होगा। चीन पोतनिर्माण उद्योग निगम (CSIC) का अनुसंधान संस्थान इस परियोजना पर काम कर रहा है।

इसने चीन का पहला डीप-सी सबमर्सिबल, जियाओलोंग विकसित किया जिसने 2012 में प्रशांत महासागर के मारियाना ट्रेंच में 7,062 मीटर की गहराई में पहुंच कर एक चीनी रिकार्ड बनाया था। इससे इस पोत को दुनिया के 99.8 प्रतिशत समुद्री तलहटी में अनुसंधान और खोज करने की क्षमता मिल गई।

CSIC एक मानवयुक्त सबमर्सिबल भी विकसित कर रहा है जो 4500 मीटर की गहराई में पहुंच सकता है। शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार CSIC में अब इस सबमर्सिबल पर अंतिम चरण का काम चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News