दक्षिण चीन सागर में चीन के दबदबे ने बढ़ाई अमेरिकी एडमिरल की टेंशन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 03:09 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका, जापान, फिलीपीन और ऑस्ट्रेलिया द्वारा गत रविवार को दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन जल क्षेत्र में अपना पहला चौतरफा संयुक्त अभ्यास  करने के बाद  अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमांड के प्रमुख एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीप के समीप फिलीपीन के बलों के प्रति चीन के आक्रामक रवैये को लेकर वह 'बेहद चिंतित' हैं। चीनी तटरक्षकों की फिलीपीन के गश्ती जहाजों के साथ द्वीपीय देश के कब्जे वाले ‘सेकंड थॉमस शोल' के समीप लगातार भिड़ंत होती है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले महीने चीन के एक जहाज ने फिलीपीन के एक छोटे जहाज को टक्कर मार दी थी, जिससे उसके कई नाविक घायल हो गये थे, वहीं चीन के दो तटरक्षक पोतों ने फिलीपीन के एक पोत की विंडस्क्रीन पर तेज धार वाली पानी की बौछार का भी इस्तेमाल किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या स्प्रैटली द्वीप समूह की जलमग्न चट्टान उनके कमांड क्षेत्र का सबसे खतरनाक बिंदु है? इसके जवाब में एक्विलिनो ने सिडनी स्थित लोवी इंस्टीट्यूट (थिंक टैंक) में कहा, ‘‘सेकंड थॉमस शोल में जो भी हो रहा है उसे लेकर मैं बेहद चिंतित हूं।''

 

एक्विलिनो ने कहा, ''जिस दिशा में चीजें आगे बढ़ रही हैं, उसे लेकर मैं बेहद चिंतित हूं। ऐसी घटनाएं खतरनाक, अवैध हैं और यह क्षेत्र को अस्थिर कर रही हैं।'' उन्होंने पूछा, ''आगे क्या होगा और क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं किस हद तक आगे जाएंगी?''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News