कनाडा ने अमरीकी उत्पादों पर 12.6 अरब डॉलर का टैक्स लगाया

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 12:05 AM (IST)

ओटावा : कनाडा ने शुक्रवार को अमरीका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके 12.6 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। इनमें संतरे का रस , केचअप जैसे उत्पाद है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क और एल्युमीनियम उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है।

ये शुल्क एक जुलाई से लागू होंगे। इसके अलावा कनाडा ने अपने इस्पात और एल्युमीनियम उद्योग के लिए दो अरब कनाडायी डॉलर की मदद की भी घोषणा की है। अमरीकी शुल्क से इन उद्योगों को कुछ राहत देने के लिए कनाडा ने यह कदम उठाया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News