मौत को मात देकर इस टीचर ने किया खतरनाक काम!(Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 03:44 PM (IST)

बीजिंग: चीन के यूनान प्रांत में एक लड़की मौत को मात देकर खतरनाक चट्टान के ऊपर चढऩे में कामयाब हो गई है। जानकारी के मुताबिक, स्विटजरलैंड की रहने वाली 33 साल की रहेल पेशे से टीचर है, लेकिन क्लाइम्बिंग में उसकी खास रुचि है। 

ली मिंग रीजन में स्थित करीब 1000 फीट ऊंची इस चट्टान पर चढऩा काफी खतरनाक माना जाता है और कई बार यहां लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है, लेकिन रहेल के बुलंद हौसले ने उसका ये सपना सच कर दिखाया। 

बीते 25 दिन में रहेल करीब 60 अलग-अलग चट्टानों और पहाड़ों पर चढ़ाई कर चुकी है। इसमें 65 फीट ऊंचे पहाड़ से लेकर हजार फीट ऊंची चट्टान शामिल है। कई बार वह आधे से एक घंटे में चढ़ाई पूरी कर लेती है, लेकिन अगर ऊंचाई अधिक है तो पूरे दिन का भी वक्त लग जाता है। रहेल का कहना है कि हर नई चढ़ाई के साथ उसे क्लाइम्बिंग के नए तरीके सीखने को मिलते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News