America Firing: दहला अमेरिका! 'कट्टरपंथी' छात्र ने स्कूल में मचाया कोहराम, दो को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के कोलोराडो में एक बार फिर स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। रॉकी पर्वत की तलहटी में स्थित एवरग्रीन हाई स्कूल में एक 16 वर्षीय छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
घटना के बाद जेफरसन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि आरोपी छात्र डेसमंड होली ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान ले ली। यह वही काउंटी है जहां 1999 में कोलंबिन हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में 14 लोगों की जान चली गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि होली उस गोलीबारी का भी गवाह था।
शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता जैकी केली ने बताया कि हमले के समय स्कूल के सुरक्षा अधिकारी छुट्टी पर थे। मौके पर मौजूद एकमात्र अधिकारी को भी कहीं और भेजा गया था।
'चरमपंथी नेटवर्क' से था प्रभावित
अधिकारियों ने होली के घर और फोन की जांच के बाद पाया कि वह एक अज्ञात 'चरमपंथी नेटवर्क' से प्रभावित होकर कट्टरपंथी बन गया था। हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि वह किस संगठन से जुड़ा था। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने पीड़ितों को जानबूझकर निशाना बनाया था या वे संयोग से शिकार बने। दोनों घायल छात्रों की हालत अभी भी गंभीर है। इनमें से एक की पहचान 18 वर्षीय मैथ्यू सिल्वरस्टोन के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: US Firing: अमेरिका में एक बार फिर हुई फायरिंग, 9/11 की बरसी पर नेवल अकादमी में चली तड़ातड़ गोलियां, मचा हड़कंप
कैसे हुई घटना?
पुलिस के अनुसार हमले के दौरान छात्र जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे और कक्षाओं में खुद को बंद कर लिया था। आरोपी ने लगातार कई बार फायरिंग की और फिर अपनी रिवॉल्वर को रीलोड कर फिर से फायर करता रहा। अच्छी बात यह रही कि वह स्कूल के कई सुरक्षित हिस्सों में दाखिल नहीं हो पाया जिससे और ज्यादा जानें बच गईं।
जांच अधिकारियों ने आरोपी के कमरे, बैग और लॉकर की तलाशी ली है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी के माता-पिता पर हथियार की पहुंच देने के लिए मामला दर्ज किया जाए या नहीं। यह घटना एक बार फिर अमेरिका में स्कूल सुरक्षा और बंदूक नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े करती है।