अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 2 की मौत, कैंपस सील; हमलावर अब भी फरार
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 06:23 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका की प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कैंपस में अचानक गोलीबारी की घटना सामने आई। इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के वक्त यूनिवर्सिटी में फाइनल परीक्षाएं चल रही थीं, जिससे छात्रों और स्टाफ में दहशत फैल गई।

शूटर अब भी फरार, पुलिस अलर्ट मोड में
पुलिस ने पुष्टि की है कि हमलावर अभी तक पकड़ा नहीं गया है। शुरुआत में अधिकारियों ने कहा था कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, लेकिन बाद में साफ किया गया कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जिस व्यक्ति को पकड़ा गया था, वह इस हमले में शामिल नहीं था। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि शूटर अभी भी खुले में घूम रहा है इसलिए हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।

कैंपस पूरी तरह बंद, छात्रों को छिपने के निर्देश
करीब शाम 4:15 बजे ब्राउन यूनिवर्सिटी ने एक इमरजेंसी अलर्ट जारी किया, जिसमें कहा गया कि सभी लोग जहां हैं वहीं सुरक्षित जगह पर छिप जाएं, दरवाजे बंद रखें, फोन साइलेंट मोड पर रखें और अगले नोटिस तक बाहर न निकलें। इसके बाद यूनिवर्सिटी को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया।

काले कपड़ों में था संदिग्ध, बिल्डिंग से भागते देखा गया
पुलिस के डिप्टी चीफ टिमोथी ओ’हारा ने बताया कि संदिग्ध एक पुरुष था। उसने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और उसे एक बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए आखिरी बार देखा गया था। पुलिस उसकी तलाश में कैंपस और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

कहां हुई गोलीबारी?
रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी बारुस एंड हॉली (Barus & Holley) बिल्डिंग के पास हुई। यह एक सात मंजिला कॉम्प्लेक्स है, जिसमें यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और भौतिकी विभाग स्थित हैं। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार, इस बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लैब, दर्जनों क्लासरूम और कई ऑफिस मौजूद हैं। घटना के समय इस बिल्डिंग में इंजीनियरिंग डिजाइन की परीक्षाएं चल रही थीं, जिससे वहां छात्रों की संख्या काफी ज्यादा थी।
इलाका बना एक्टिव क्राइम सीन
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने लोगों से उस इलाके से दूर रहने को कहा और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक रोका। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को चेतावनी दी कि लोग अपनी गाड़ियों में भी छिपकर न रहें, क्योंकि पूरा इलाका अभी एक्टिव क्राइम सीन बना हुआ है।
मेयर का बयान
प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि इलाके में शेल्टर-इन-प्लेस लागू किया गया है। कैंपस के पास रहने वाले लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। जब तक आदेश नहीं हटता, तब तक बाहर न निकलें। मेयर ने यह भी बताया कि शुरू में एक व्यक्ति पर शक हुआ था उसे हिरासत में लिया गया लेकिन जांच में पता चला कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
डर और दहशत का माहौल
फाइनल परीक्षाओं के बीच हुई इस गोलीबारी से छात्र, प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी स्टाफ सब दहशत में हैं। पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता फिलहाल हमलावर को पकड़ना, घायलों का इलाज और कैंपस को पूरी तरह सुरक्षित करना है।
