कनाडा में 4 बार MLA बनने वाले राज चौहान के साथ खास मुलाकात(Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 02:53 PM (IST)

ब्रिट्रिश कोलम्बियाः कनाडा में कई पंजाबी सियासत में  पंजाब का नाम ऊंचा कर रहे हैं। उनमें से एम.एल.ए. राज चौहान का भी नाम शामिल है। उन को 4 बार इस विदेशी धरती पर एम.एल.ए. बनने का मान हासिल हुआ है। राज चौहान बरनबी से एन.डी.पी. (न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी) की तरफ से एम.एल.ए. हैं। कनाडा में जगबाणी के पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी और नरेश अरोडा ने एम.एल.ए. और डिप्टी स्पीकर राज चौहान के साथ ख़ास मुलाकात की।

एम.एल.ए. राज चौहान ने बताया कि उन्होंने पहली बार 2005 मतदान में सफलता हासिल की थी। उन्होंने बताया कि एन. डी.पी. और सी.सी. एफ ने उनका हर मुद्दे पर साथ दिया। उन्होंने एन.डी.पी. के नेता जगमीत सिंह को मेहनती बताया। उन्होंने पंजाब की खुशहाली के लिए दुआ करते कहा कि वह चाहते हैं  कि पंजाबियों का आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे। उन्होंने नसलवाद, हिंसा और ड्रग्गज़ पर भी बात की और इस की निंदा की। उनका कहा कि वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं जिससे लोग नसलवाद से उपर उठ सके और प्यार से  रह सकें। उन्होंने बताया कि ड्रग्ज़ और हिंसा के ख़ात्मे के लिए सख़्त कानून बनाए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News