कजाकिस्तान : अल्माटी के छात्रावास में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कजाकिस्तान के अल्माटी में गुरुवार को एक छात्रावास में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। आपातकालीन विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि आग तीन मंजिला आवासीय इमारत के बेसमेंट में लगी थी। इस इमारत की पहली मंजिल और बेसमेंट में छात्रावास चलाया जा रहा था।
आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं और देखा कि आग पहले ही इमारत के बेसमेंट को अपनी चपेट में ले चुकी है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौतें कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण हुईं। अल्माटी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बाद में बताया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के समय छात्रावास में 72 लोग थे, जिनमें से 59 बाहर निकलने में कामयाब रहे।