चीन के रेस्तरां में भीषण आग से हड़कंप, जिंदा जलने से 22 लोगों की मौत व कई झुलसे (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:38 PM (IST)

Bejing: चीन के उत्तरी शहर लियाओनिंग में  मंगलवार को एक रेस्तरां में भीषण आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा दोपहर के समय हुआ, जब रेस्तरां में लोग मौजूद थे।चीनी अधिकारियों ने जानकारी दी कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी जांच जारी है। आग दोपहर के थोड़ी देर बाद लगी और बेहद तेजी से पूरे रेस्तरां में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

 

22 people dead and 3 injured after a #fire broke out at a restaurant near a resettlement housing complex in Liaoyang, #Liaoning Province. The investigation is ongoing. #China pic.twitter.com/AfFQ2zPS12

— Shanghai Daily (@shanghaidaily) April 29, 2025

 

घटना स्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि दो या तीन मंज़िला इमारत की खिड़कियों और दरवाज़ों से भयंकर आग की लपटें निकल रही थीं। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे और पास की सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई थी। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

 
अधिकारियों ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल गठित किया गया है, जो आग लगने के कारणों की गहनता से जांच करेगा। इस बीच, आस-पास के अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा उपायों को सख्त किया जा रहा है। यह घटना एक बार फिर चीन में सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News