KIIT छात्रावास में नेपाली छात्र ने की आत्महत्या, 3 महीने में दूसरी दर्दनाक घटना
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 11:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में पढ़ने वाली एक नेपाली छात्रा की गुरुवार शाम हॉस्टल में मौत हो गई। पुलिस को शक है कि छात्रा ने आत्महत्या की है। छात्रा कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही थी और नेपाल के बीरगंज की रहने वाली थी। भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत की वजह अभी साफ नहीं है और पुलिस जांच कर रही है।
तीन महीने में दूसरी नेपाली छात्रा की मौत
इससे पहले भी, तीन महीने से कम समय पहले, एक 20 साल की नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। उस मामले में छात्रा को एक सहपाठी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने की बात सामने आई थी। साथ ही, कुछ फैकल्टी मेंबर्स द्वारा नेपाली छात्रों पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप भी लगे थे।
आरोपी छात्र अदविक श्रीवास्तव को बाद में भुवनेश्वर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जब वह भागने की कोशिश कर रहा था।
विश्वविद्यालय पर गंभीर आरोप
पहली घटना के बाद KIIT यूनिवर्सिटी की काफी आलोचना हुई थी, जब प्रशासन ने 1,000 से ज्यादा नेपाली छात्रों को कैंपस छोड़ने का आदेश दे दिया था। बाद में विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालय ने माफी मांगी थी।
NHRC ने यूनिवर्सिटी को ठहराया जिम्मेदार
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कहा कि पहली छात्रा की आत्महत्या में यूनिवर्सिटी की लापरवाही और चुप्पी एक बड़ी वजह रही। आयोग ने माना कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न हुआ था, और विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संबंध कार्यालय की निष्क्रियता ने छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया
राज्य सरकार की जांच जारी
ओडिशा सरकार ने फरवरी में एक उच्चस्तरीय समिति बनाई थी जो KIIT पर लगे आरोपों की जांच कर रही है। अभी तक इस समिति की रिपोर्ट नहीं आई है।