पाकिस्तान के कोहिस्तान में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:24 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार सड़क से पलटने के बाद गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे मौके पर ही एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
PunjabKesari
यह हादसा कराकोरम हाईवे पर गुरूवार को हुआ। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार अचानक ही काबू से बाहर हो गई और गहरे गड्ढे में गिर गई, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा क्यों हुआ। पुलिस हादसे के कारणों की तलाश में जुटी हुई है।
PunjabKesari
पाकिस्तान के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है और यह क्षेत्र अक्सर सड़क हादसों का शिकार होता है। सरकार द्वारा इस समस्या पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने के कारण सड़क हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे हादसों के बावजूद सरकार ने सड़कों की मरम्मत या सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News