Weekly Horoscope: पितृ पक्ष में किन राशियों पर होंगे उनके पूर्वज मेहरबान

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 10:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दिनांक 15.09.19, आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इसके साथ ही चंद्र मीन राशि व उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का योग है। बता दें कि आज पितृ पक्ष का दूसरा श्राद्ध है। कहते हैं कि अपने पितरों की आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए श्राद्ध किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग श्राद्ध नहीं कर पाते उनके घर में दरिद्रता आती है और इसके साथ ही कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और पितर दोष कहा जाता है, इसीलिए हर किसी को श्राद्ध अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही इस हफ्ते श्री महालक्ष्मी व्रत का समापन होगा। बता दें ये हफ्ता 15 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक चलेगा। चलिए जानते हैं इस सप्ताह आपके सितारे क्या कहते हैं।

पितर दोष से बचने के उपाय-
प‍ितृ पक्ष में कि‍सी पवित्र नदी के जल में काले तिल डालकर तर्पण जरूर करना चाह‍िए। इससे भी पितृ दोषों में कमी आती है।

प‍ितृ पक्ष में चीटीं, गाय, कौए और गाय को भोजन कराकर प‍ितरों को खुश क‍िया जा सकता है। इससे प‍ितृ दोष से छुटकारा म‍िलता है।

श्राद्ध पक्ष में पीपल के पेड़ में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढाएं। इससे भी प‍ितृ दोष से बचा जा सकता है। 

पि‍तृ दोष से छुटकारा पाने के लि‍ए हर द‍िन अपने ईष्‍ट देव की आराधना करें। उनसे प्रार्थना करें क‍ि इस दोष से मुक्‍त‍ि द‍िलाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News