Weekly Love rashifal (11.05.2025 से 17.05.2025): साप्ताहिक लव राशिफल से जानें कैसी रहेगी आपकी रोमांटिक लाइफ
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) इस हफ्ते दिल और अहंकार की टकराहट जारी रहेगी। आप अपने पार्टनर से सच्चा जुड़ाव चाहते हैं लेकिन आपका स्वाभिमान बीच में आ सकता है। एक छोटी सी माफी, बड़ा रिश्ता बचा सकती है। सिंगल हैं तो कोई अपरिचित सा अपना आपकी दुनिया में दस्तक देगा।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी से शारीरिक नहीं बल्कि आत्मिक प्रेम की तलाश रहेगी। आपकी भावनाएं गहराई से जुड़ने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से जो रिश्ता ठहरा हुआ लग रहा था, उसमें एक नयी ताजगी महसूस होगी। सिंगल्स को कोई ऐसा मिल सकता है जो किताबों की तरह धीरे-धीरे खुलता है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) प्रेम संवाद में उलझने तो आएंगी लेकिन जल्दी ही छू मंतर भी हो जाएंगी। इस हफ्ते शब्दों का चयन महत्वपूर्ण होगा। बातों से मन भी मिल सकता है और बिगड़ भी सकता है। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात रोमांटिक मोड़ ले सकती है। संदेशों में छुपे संकेतों को समझिए।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज मैरिड कपल्स के घर का हर कोना बन सकता है प्रेम का मंदिर। भावनाएं घर की दीवारों में गूंजेंगी। प्रेमी या जीवनसाथी से घरेलू भविष्य की बातें होंगी। अकेले हैं तो किसी पारिवारिक आयोजन में कोई आत्मिक जुड़ाव संभव है। दिल को खुले रहने दें।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) प्रेम में दिखावा नहीं, सच्चाई जरूरी है। आप इस हफ्ते भावनात्मक दिखावा करने के मूड में नहीं हैं। आप चाहते हैं कि सामने वाला आपकी आत्मा को देखे, न कि सिर्फ व्यक्तित्व को। रिश्ता गहराने का समय है, बशर्ते आप थोड़ी नरमी दिखाएं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) लव लाइफ में प्लानिंग या सरप्राइज मिलेगा। आप हर चीज़ की योजना बनाना चाहते हैं लेकिन इस हफ्ते प्रेम आपको बिना योजना के चौंकाएगा। पार्टनर से कोई अप्रत्याशित भावनात्मक खुलासा होगा। सिंगल हैं तो पुराने कॉलेज कनेक्शन से बात बन सकती है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) रिश्तों का तराजू झूल रहा है, इस सप्ताह संतुलन बिगड़ सकता है अगर आप जरूरत से ज्यादा साथी को खुश करने की कोशिश करेंगे। अपने दिल की सुनिए। सिंगल्स के लिए एक ऐसी साथी से मुलाकात संभव है, जो कला, संगीत या कविता से जुड़ी हो।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) प्रेम की गहराई में उतरने से पहले तैरना सीखें। रिश्ते में इच्छाएं तेज़ हैं लेकिन धैर्य की ज़रूरत है। पुरानी ईर्ष्या या असुरक्षा यदि अब भी मन में है तो साफ बातचीत करें। किसी पूर्व प्रेमी से अनपेक्षित संवाद हो सकता है, सावधानी जरूरी है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आपको प्रेम में खोज नहीं, खोज में प्रेम ढूंढने की आवश्यकता है। आपका ध्यान किसी बड़ी योजना या यात्रा पर है लेकिन वहीं कोई दिल को छू सकता है। एक साथी जो आपके दिल या जीवन दृष्टि से मेल खाता है, आकर्षण का केंद्र बनेगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज आपका भरोसा नींव का पत्थर बन रहा है। आपका पार्टनर आपके आत्मविश्वास का स्तंभ बन सकता है। लंबे रिश्ते की नींव मजबूत होगी। सिंगल मकर जातकों को कोई अप्रत्याशित रूप से स्थिर इंसान आकर्षित करेगा। कोई जो दिखने में सादा, लेकिन दिल से अमीर होगा।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) मन का बवंडर और प्रेम की दिशा विपरीत धाराओं में चलेंगे। आपके अंदर चल रही मानसिक हलचल आपकी लव लाइफ को भी प्रभावित कर सकती है। किसी पुराने पैटर्न से बाहर निकलने की ज़रूरत है। नए अनुभव के लिए तैयार रहें, हो सकता है कोई मजेदार व्यक्ति आपके जीवन में स्थायी जगह बना ले।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) कल्पना से परे, प्रेम की नई कहानी नया मोड़ लेगी। आपके रोमांटिक सपने इस हफ्ते हकीकत का रूप ले सकते हैं। अगर पहले किसी ने आपको ओवर सेंसिटिव कहा हो, तो अब वही लोग आपकी गहराई की प्रशंसा करेंगे। एक संगीतमय शाम आपके दिल में हलचल मचा सकती है।