Weekly numerology (5th-11th May): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। मूलांक 1 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। मंगलवार का दिन निजी जीवन के इर्द-गिर्द ज्यादा व्यस्त रहेगा। बुधवार के दिन यात्राओं के योग बनते हैं हालांकि बृहस्पतिवार के दिन थकान महसूस करेंगे। सप्ताह के अंत का समय भी आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी अधूरे काम को पूरा करने की कोशिश करें। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी शुभ समाचार मिल सकता है।
उपाय: गुड़ और शहद का सेवन करें, दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। मूलांक 2 वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत का समय थोड़ा मंदा रहेगा। बोलचाल के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें। और अपना भेद किसी को न बताएं। बुधवार के दिन सेहत का ख्याल रखें। पैरों का दर्द परेशानी का कारण बन सकता है। बृहस्पतिवार का दिन भी थोड़ा मध्यम गति वाला रहेगा। कार्य में देरी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सप्ताह के अंत में आपके काम समय से पूरे होते नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र पर उच्च अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा।
उपाय:- छोटी कन्या को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें। घर में कोई खराब वाद्य यंत्र न रखें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। मूलांक 3 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसत रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में कारोबार में कुछ परिवर्तनों का सामना करना पड़ सकता है। विवाह योग्य जातकों को शादी के प्रस्ताव प्राप्त होने के भी योग बनते हैं। बुधवार का दिन दर्शन शास्त्र से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपका मन धर्म-कर्म के कामों में भी लगेगा। बृहस्पतिवार के दिन काफी समय से रुके हुए काम को मेहनत करके सफलता से पूरा किया जा सकता है। सप्ताह के अंत का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावनाएं बनती हैं। आर्थिक स्थिति के नजरिए से भी समय अच्छा रहेगा।
उपाय:- सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल दें। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। मूलांक 4 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। सोमवार के दिन हालांकि सेहत का ख्याल रखें। मंगलवार का दिन प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा। फैशन डिजाइन से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। बुधवार के दिन की गई यात्राएं सफल रहेंगी। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में भी लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं। शुक्रवार का दिन थोड़ा सावधानी से बिताएं। बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। इस दिन दोस्तों के साथ अनबन होने की संभावना भी बनती है। सप्ताह के अंत में किसी नए काम की जिम्मेदारी के कारण व्यस्त रहेंगे। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए सावधानी बरतें।
उपाय :- कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। दांत को फिटकरी से साफ करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। मूलांक 5 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसत अच्छे रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय कारोबार के नजरिए से अच्छा रहेगा और निजी जीवन पर भी आप संतुलित तरीके से ध्यान दे पाएंगे। सप्ताह के मध्य में मां-बेटी के संबंध अच्छे होंगे। यात्राओं के योग बनते हैं या नौकरी में भी स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है। अपने खर्चों पर अंकुश लगाने की कोशिश करें। शुक्रवार के दिन अपने क्रोध पर काबू रखें। बहन-भाइयों के साथ अनबन होने की संभावना बनती है। शनिवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी शुरू किए गए नए काम में सफलता मिलने की संभावना बनती है।
उपाय:- दुर्गा चालीसा का पाठ करें। तुलसी के पौधे को जल दें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। मूलांक 6 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम अच्छे रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। मंगलवार का दिन आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। बुधवार के दिन थोड़ा सा थकान महसूस करेंगे। बृहस्पतिवार के दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने की संभावनाएं बनती हैं। शुक्रवार के दिन अपने किसी अधूरे काम को पूरा करने की कोशिश करें, दिन आपके लिए अच्छा है लेकिन अपने उतावलेपन पर काबू रखें। सप्ताह के अंत का समय भी मिला-जुला रहेगा।
उपाय:- गाय को हरा चारा खिलाएं। लक्ष्मी मां को गुलाब का फूल अर्पित करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मूलांक 7 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसत अच्छे रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में मां-बेटी के संबंध अच्छे होंगे। कारोबार में कुछ परिवर्तन करना चाहेंगे। निजी रख-रखाव की तरफ आपका ध्यान ज्यादा केंद्रित रहेगा। बुधवार के दिन किसी धर्म स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। बृहस्पतिवार के दिन किसी काम को आलस्य के कारण आने वाले समय पर डालने की कोशिश करेंगे। कोई लोहे का औजार इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें। शुक्रवार का दिन भी आपके लिए थोड़ा मंदा रहेगा। बहन भाइयों के साथ अनबन होने की संभावना बनती है। हालांकि सप्ताह के अंत में सरकारी काम बनने के योग बनते हैं।
उपाय:- कुत्तों की सेवा करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। मूलांक 8 वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत का समय अच्छा रहेगा। कुछ अनचाहे खर्च सामने आ सकते हैं लेकिन अपने बजट को मैनेज करने में सफल रहेंगे। मंगलवार के दिन जीवनसाथी के साथ संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। बुधवार का दिन थोड़ा व्यस्त रहेगा। कुछ अनचाही यात्राएं सामने आ सकते हैं। बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। कोयला पेट्रोलियम लोहा उद्योग से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। शुक्रवार का दिन थोड़ा सावधानी से बिताएं। बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। शनिवार के दिन भी किसी नए काम की जिम्मेदारी के कारण निजी जीवन पर कम ध्यान दे पाएंगे।
उपाय:- शनि चालीसा का पाठ करें। छोटी बहन-भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मूलांक 9 वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत का समय मिला-जुला रहेगा। सोमवार के दिन किसी के साथ बातचीत के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें अन्यथा लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकालकर आपके ही विरुद्ध इस्तेमाल कर सकते हैं। मंगलवार का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। घर में किसी मंगल कार्य का आयोजन हो सकता है। बुधवार के दिन संतान पक्ष को लेकर थोड़ी चिंताएं बनी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में भी अभी इंतजार करना होगा। हालांकि शुक्रवार से आगे का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। किसी को उधार दी हुई धनराशि भी वापस मिलने की संभावना ही बनती है।
उपाय:- हनुमान चालीसा का पाठ करें। गुड़ और शहद का सेवन करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News