Vindhyavasini dham: विंध्याचल धाम में पान गुटखे की पीक देखकर भड़कीं जिलाधीश, तुरंत प्रतिबंध लगाया

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मिर्जापुर (वार्ता): यदि आप पान गुटखा के शौकीन हैं और विंध्याचल आ रहे हैं तो सावधान ! विश्व प्रसिद्ध विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी धाम में पान, गुटखा, जर्दा के साथ-साथ धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पकड़े जाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मंदिर के प्रभारी अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह से आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। मंदिर परिसर के आसपास पान गुटखा बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया है। विंध्यांचल में बन रहे कॉरिडोर के निरीक्षण के लिए गईं जिलाधिकारी ने जब मंदिर के आसपास पान गुटखे की पीक की गंदगी देखी तो वह भड़क गईं और तुरंत प्रतिबंध लगाकर आदेश जारी कर दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News