Kedarnath Dham Doors Open: केदारनाथ धाम के कपाट खुले

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (प.स.): केदारनाथ मंदिर के कपाट सर्दियों में 6 माह बंद रहने के बाद शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। 11500 फुट से अधिक ऊंचाई पर रुद्रप्रयाग जिले में स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के सुबह 7 बजे कपाट खुलने के मौके पर मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।
 
अपार उत्साह से भरे श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारे लगा रहे थे। इस मौके पर भगवान शिव के धाम को देश-विदेश से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया। कपाट खोले जाने के दौरान भी मंदिर और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।  केदारनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से सम्पन्न हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News