Char Dham Yatra: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बद्रीनाथ (अनस): उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद रविवार पुन: श्रद्धालुओं के लिए खोलने के साथ ही पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। इस मौके पर मंदिर परिसर में देश-विदेश से आए 15 हजार श्रद्धालुओं के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट तथा टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय भी मौजूद थे।
वहीं इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के विधायक लखपत बुटोला की जेब कट गई और उनके करीब 50 हजार रुपए चोरी हो गए। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो गई है। उत्तराखंड के चार धामों में शामिल तीन अन्य धाम-गंगोत्री, यमुनोत्री तथा केदारनाथ पहले ही खुल चुके हैं।