आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 06:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Todays Birthday Prediction: आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 28 जुलाई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है, जिनके स्वामी सूर्य देव हैं। अतः मूलांक 1 वाले जातकों में कहीं न कहीं सूर्य का प्रभाव देखने को मिलता है। इन लोगों में एक प्रकाश पुंज होता है। ये लोग अपने जीवन में मान-सम्मान व प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं। इन लोगों की सोच में दूरदर्शिता होती है। अतः मूलांक 1 वाले जातक सूझबूझ के साथ परिस्थिति संगत निर्णय लेने में समर्थ होते हैं। आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष उनके लिए शुभ फलदायक रहेगा। गुरुजनों व बड़ों के आशीर्वाद से सब कार्य सफल होते प्रतीत होंगे। इस वर्ष आपको चाहिए कि स्वयं को जानें। यह वर्ष आपके लिए प्रेरणादायक साबित होगा। अगस्त के  महीने में मन व्याकुल रहेगा। आप में चीज़ों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी। सितम्बर का महीना शिक्षा से जुड़े जातकों के लिए शुभ है। गुरुजनों का साथ मिलेगा। हालांकि अक्टूबर के माह में संघर्ष व मेहनत ज्यादा बनी रहेगी। पैसे के उधार की स्थिति भी बनती है। दिसम्बर का समय विवाह प्रस्तावों पर विचार करने के लिए शुभ है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

वर्ष 2021 का शुरुआती समय सावधानी से व्यतीत करें।  जितनी मेहनत करेंगें परिणाम उसके अनुरूप प्राप्त नहीं होंगे परंतु कठिन समय में संयम बनाएं रखना व सही निर्णय लेना ही कुशल व्यक्तित्व की पहचान है। फरवरी का समय अच्छा है, व्यापार व कारोबार में वृद्धि होगी। अप्रैल के माह में यात्राएं सम्भव हैं, वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य का ख्याल रखें। स्वभाव में किसी भी प्रकार की ज़िद व हठ न आने दें। जून का समय अति शुभ है। पीछे की गई मेहनत के फल मिलने का समय है। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें।

भाई- बहनों से मतभेद न करें।

कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।

नीले रंग का परहेज करें।

पीपल वृक्ष की सेवा करें।

गुरुजनों की अवहेलना न करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

PunjabKesari Todays Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News