आप का राशिफल- 20 जनवरी, 2020

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 10:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
विक्रमी सम्वत् 2076, माघ प्रविष्टे 7, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 30 (पौष), हिजरी साल 1441, महीना जमादि-उल-अव्वल, तारीख 24, सूर्योदय प्रात: 7.30 बजे, सूर्यास्त सायं 5.47 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र अनुराधा (रात 11.30 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र ज्येष्ठा, योग गंड (प्रात: 7.58 तक) तथा तदोपरांत योग वृद्धि, चंद्रमा वृश्चिक राशि पर (पूरा दिन-रात), रात 11.30 के उपरांत जन्मे बच्चे को ज्येष्ठा नक्षत्र की पूजा लगेगी। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari,राशिफल, Rashifal
दिशा शूल : पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल : प्रात: साढ़े सात से नौ बजे तक।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : षटतिला एकादशी व्रत
बता दें हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का महत्वपूर्ण स्थान है। हल साल कुल 24 एकादशियां होती हैं। मगर अधिकमास या मलमास के दौरान इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। पद्मपुराण में एकादशी का बहुत ही महात्मय बताया गया है एवं उसकी विधि विधान का भी उल्लेख किया गया है। पद्मपुराण के ही एक अंश को लेकर हम षट्तिला एकादशी का श्रवण और ध्यान करते हैं।
PunjabKesari, Shattila Ekadashi, षटटिला एकादशी
कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को षट्तिला कहते हैं। षट्तिला एकादशी के दिन मनुष्य को भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखना चाहिए। व्रत करने वालों को गंध, पुष्प, धूप दीप, ताम्बूल सहित विष्णु भगवान की षोड्षोपचार से पूजन करना चाहिए। उड़द और तिल मिश्रित खिचड़ी बनाकर भगवान को भोग लगाना चाहिए। रात्रि के समय तिल से 108 बार ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय स्वाहा इस मंत्र से हवन करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News