लव राशिफल 26 अप्रैल - बिन तेरे कोई लम्हा ना गुजरे मेरा
punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 08:54 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज रोमांस से जुड़ी आपकी तमाम आशंकाएं पूरी होंगी। सिंगल ने हनीमून और पहली रात को लेकर जो सपने सजाए थे, वो जल्दी ही पूरे होने का समय आ रहा है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी के साथ मिलकर पुराने रोमांटिक दिनों को याद करके बहुत खुश होंगे, खासकर फर्स्ट नाइट को लेकर खूब चर्चा करेंगे।
सिंगल के मन में एक अजीब सी हलचल मची रहेगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आपके रिश्ते में प्यार की बहार दस्तक तो देगी लेकिन उसका पूरी तरह से मजा नहीं ले पाएंगे। सिंगल का क्रश के साथ घूमने और साथ खाना खाने का प्रोग्राम बन सकता है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज प्रोन के कुछ टिप्स को अपनाने से कपल के बीच रोमांस कई गुना बढ़ेगा। सिंगल क्रश के साथ कम्फर्ट जोन महसूस करेंगे और उनके साथ जीवन जीने के बारे में सोचेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखने से लव लाइफ की गाड़ी सुखद दौड़ती रहेगी। सिंगल का अपने अकेलेपन को लेकर चल रहा तनाव खत्म होगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज एक-दूसरे से नाराज होने के बावजूद कपल के एक साथ सोने से दूरियां नजदीकियों में बदल जाएंगी। सिंगल कि जिंदगी की एक नई खूबसूरत शुरुआत होगी।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी की स्लीपिंग पोजीशन गजब का सुख देगी। उनकी सांसों की गर्माहट सुकून का एहसास करवाएगी। सिंगल के लिए एक्स टेंशन और कौतूहल का विषय बना रहेगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज आपकी सेक्सुअल लाइफ तो मस्त रहेगी लेकिन पर्सनल लाइफ में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। सिंगल क्रश के प्यार की गहराई का अंदाजा लगाकर उन्हें प्रपोज करने का मन बनाएंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज अपने रिश्ते को और ज्यादा खुशहाल बनाने के लिए साथी कुछ नया सोचेंगे, जो दोनों को गजब का सुख देगा। सिंगल क्रश के साथ दिल की बातें करके आपस में प्यार को बढ़ाएंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज आपके रिश्ते में प्यार की गहराई बढ़ेगी। सिंगल की लाइफ में बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट आएगा। शादी के साथ ही हनीमून की प्लानिंग करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज कपल दोनों के बीच प्यार बढ़ाने के नए-नए तरीकों पर विचार करेंगे। सिंगल के मन में क्रश को लेकर संकोच बना रहेगा, सोच-समझ कर मोहब्बत का हाथ बढ़ाएं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी और आपके बीच प्यार दोगुना हो सकता है। शादियों का सीजन सिंगल की लाइफ में बहारें लेकर आएगा। जल्द ही उनके जीवन में भी बैंड, बाजा और बारात की खुशी आएगी।