Shri Ram Janmbhoomi: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! अयोध्या में जल्द खुलेंगे राम जन्मभूमि के सभी मंदिरों के द्वार

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shri Ram Janmbhoomi: अध्यक्ष मिश्रा ने आगामी भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए पुष्टि की कि ज़्यादातर निर्माण कार्य इस बड़े आयोजन से पहले ही खत्म हो जाएंगे। इस समारोह में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत लगभग 8,000 विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की योजना है ट्रस्ट ने यह महत्वपूर्ण तारीख जानबूझकर अयोध्या में राम विवाह के वार्षिक उत्सव के साथ मेल खाती हुई चुनी है। हालांकि, विवाह उत्सव में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना के कारण, इतने बड़े ध्वजारोहण समारोह की तैयारी करना ट्रस्ट के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश और हरियाली का विकास
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से मंदिर परिसर में भक्तों का नियमित प्रवेश शुरू हो जाएगा। हालांकि, शुरुआत में कुबेर टीला और राम दरबार जैसे कुछ स्थानों पर प्रवेश सीमित रखा जाएगा। परिसर में हरियाली विकसित करने का काम भी तेज़ी पर है। 70 एकड़ के क्षेत्र में से 70% हिस्से में पेड़, झाड़ियां और घास लगाई जा रही हैं, जिसका शेष कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी समय तक 10 एकड़ में विकसित की जा रही पंचवटी भी बनकर तैयार हो जाएगी। जब परिसर अक्टूबर के अंत में खुलेगा तो श्रद्धालु पूरे परिसर की परिक्रमा कर सकेंगे और छह प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे।

अन्य निर्माण कार्य
अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि परिसर में बनने वाला सभागार मार्च 2026 तक पूरा होगा, जबकि चार किलोमीटर लंबी चारदीवारी का निर्माण 2026 के अंत तक जारी रहेगा। यह सुरक्षा दीवार सेंसर और 25 वॉचटावर से लैस होगी और इसे बनने में लगभग 16 महीने लगेंगे। ध्वजारोहण समारोह से पहले परिसर की बाहरी घेराबंदी पूरी हो जाएगी और मेहमानों के लिए साज-सज्जा और साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News