यहां पत्नी संग विराजमान हैं भगवान शनिदेव, पांडव कालीन है ये मंदिर

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 06:37 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सब जानते शनि देव से जुड़ा सबसे खास दिन आने को है, जी हां, हम बात कर रहे है शनि जयंती की जो इस वर्ष 22 मई को पड़ रही है। तो जाहिर है जो इस समय देश के हालात है उस दौरान शनि देव की मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना शायद संभव नहीं होगा। इसलिए हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से इनके एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां शनि देव अपनी पत्नी के साथ विराजमान है। बता दें जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं वो मंदिर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्थित है। कहा जाता है इस स्थान पर पहुंचने का रास्ता थोड़ा कठिन है मगर फिर भी बड़ी संख्या में भक्त जहां शनिदेव के दर्शन करने आते हैं। इसका कारण यह है कि छत्तीसगढ राज्य के कवर्धा जिले के करियाआमा गांव में स्थित इस शनि मंदिर में स्थापित मूर्ति पांडव कालीन मानी जाती है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस मंदिर के बारे में-
PunjabKesari, Shani Temple, Shani Temple in Chattisgarh, Dharmik Sthal, Religious place in india, Hindu Tirth Sthal, हिन्दू धार्मिक स्थल, भारत के प्रसिद्ध मंदिर, Shani temple, Lord Shani, Shani and his wife
पांडवों ने की थी मूर्ति स्थापित 
लोक मत की मानें तो इस स्थान पर स्थापित मूर्ति पर लगातार तेल चढ़ाने के कारण काफी धूल-मिट्टी की एक मोटी परत चढ़ चुकी थी। जब इस पावन प्रतिमा पर जमी परत को साफ़ किया गया तो शनिदेव के साथ ही उनकी पत्नी देवी स्वामिनी की भी मूर्ति पाई गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि करियाआमा गांव में स्थित शनिदेव की प्रतिमा की पांडवों द्वारा स्थापित की गई थी। ऐसी मान्यता है अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने कुछ समय इस स्थान के नजदीकी जंगल में भी व्यतीत किया था। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर पांडवों ने शनिदेव की इस अदभुत मूर्ति को स्थापित किया था।
PunjabKesari, Shani Temple, Shani Temple in Chattisgarh, Dharmik Sthal, Religious place in india, Hindu Tirth Sthal, हिन्दू धार्मिक स्थल, भारत के प्रसिद्ध मंदिर, Shani temple, Lord Shani, Shani and his wife
पति-पत्नी साथ करते हैं शनिदेव की पूजा
बताया जाता है कि यह मंदिर दुनिया का एकमात्र सपत्नीक शनिदेवालय है, इस मंदिर को इस नाम से जाने जानने का कारण ये है कि अन्य मंदिरों में शनिदेव अकेले ही भक्तों को दर्शन देते हैं। परंतु यहां वे अपनी पत्नी संग विराजमान हैं। 
PunjabKesari, Shani Temple, Shani Temple in Chattisgarh, Dharmik Sthal, Religious place in india, Hindu Tirth Sthal, हिन्दू धार्मिक स्थल, भारत के प्रसिद्ध मंदिर, Shani temple, Lord Shani, Shani and his wife
शनि जयंती पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
यूं तो सारा साल ही शनिदेव के भक्त इस पावन स्थान पर शनिदेव के दर्शन करने व मनोकामनाएं मांगने आते हैं। लेकिन हर साल शनिदेव जयंती पर बड़ी संख्या में भक्त भगवान शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News