Sabarimala Mandir: कर्नाटक में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को मुस्लिम परिवार ने कराया भोजन
punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 07:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोप्पल (कर्नाटक) (अनस): कर्नाटक में सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए अन्न संतर्पण (संतुष्टि के साथ भोजन प्रदान करना) की मेजबानी कर रहे एक मुस्लिम परिवार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इस कदम की राज्य भर के लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। पिंजारा समुदाय के जिला अध्यक्ष खाशिम अली मुद्दबल्ली ने उत्तरी कर्नाटक के कोप्पल शहर के जयनगर इलाके में स्थित अपने आवास पर हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए अन्न संतर्पण कार्यक्रम की मेजबानी की थी।
तीर्थयात्रियों ने उनके घर पर भजन भी गाए और पूजा भी की। खशिम के परिवार ने भी सैंकड़ों तीर्थयात्रियों के साथ भजन और पूजा में भाग लिया। खशिम ने कहा कि सभी धर्म एक हैं और सभी धर्मों का सार जानना चाहिए।