Budh Gochar: बुध ग्रह इस दिन करेंगे गुरु के नक्षत्र में गोचर, इन राशियों के खुलेंगे भाग्य
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 01:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में समय-समय पर हर ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं। बुध को ग्रहों का राजा कहा जाता है और इन्हें त्वचा, कारोबार, तर्क, गणित, वाणी, चतुरता और संचार का दाता भी माना जाता है। 27 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर बुध रेवती नक्षत्र में में गोचर करेंगे। जिसका स्वामी ग्रह गुरु है। ऐसे में बुध ग्रह का गुरु के नक्षत्र में गोचर करना कई राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला है। तो आइए जानते हैं कि बुध का यह गोचर से किन-किन राशियों के लिए कल्याणकारी साबित होने वाला है।
मेष राशि
बुध का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने का प्लान बनाएंगे। व्यापार कर रहे लोगों को मनचाही डील मिलेगी। इस राशि के युवा दोस्तों के मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। सेहत ठीक रहेगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर खास रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। जो लोग लंबे समय से काम की तलाश में थे, उन्हें अच्छी जॉब मिल सकती है। छात्र अपनी कड़ी मेहनत से पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।
तुला राशि
बुध का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है। सेहत अच्छी रहेगी।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर बेहतर रहने वाला है। बेरोजगार जातकों को मनपसंद काम मिल सकता है। व्यापार के चलते किसी वरिष्ठ से मुलाकात हो सकती है। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखने की जरुरत है। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी।