Ketu Gochar 2025: मई 2025 में केतु करेंगे गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, समय-समय पर ग्रह और नक्षत्र अपना राशि परिवर्तन करते रहते हैं, जिसका प्रभाव देश-दुनिया और मानव जीवन में देखने को मिलता है। सनातन धर्म में राहु और केतु को पापी ग्रह माना जाता है। केतु को छाया ग्रह के रूप में देखा जाता है। हर कोई राहु और केतु के बुरे प्रभावों से बचने की कोशिश करते हैं। मई के महीने में केतु का राशि परिवर्तन होने वाला है। पंचांग के अनुसार, 18 मई, रविवार को केतु गोचर होगा। केतु के इस गोचर से कई राशियों को लाभ होने वाला है। तो आइए जानते हैं कि केतु के इस गोचर से कौन-कौन सी राशियों के भाग्य खुलने वाले हैं।

PunjabKesari Ketu Gochar 

मेष राशि
केतु का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे, उन्हें मनचाहे परिणाम मिलेंगे। परिवार के साथ किसी विशेष बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इस राशि के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। माता की सेहत पहले से बेहतर होगी। 

मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर खास रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को मनचाही डील मिलेगी। जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। 

PunjabKesari Ketu Gochar

धनु राशि 
केतु का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। जो लोग लंबे समय से प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे थे, उनका यह सपना पूरा होगा। दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थान में घूमने जाएंगे। 

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर सामान्य रहने वाला है। करियर में उन्नति के नए अवसर मिल सकते हैं। जीवनसाथी की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिल सकता है। लंबे समय से किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। सिंगल लोग क्रश से अपने मन की बात कह सकते हैं। सेहत अच्छी रहेगी। 

PunjabKesari Ketu Gochar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News