Daily horoscope : आज इन राशियों का मंगल करेंगे श्री हनुमान
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कमजोर मनोबल के कारण आप अपनी किसी भी कोशिश को, प्रोग्राम को उसके टार्गेट की तरफ आगे न बढ़ा सकेंगे, मन भी अशांत-बेचैन सा रहेगा।
वृष: संतान का रुख तथा सोच डावांडोल सी रहेगी, इसलिए संतान के साथ जुड़ा कोई भी प्रोग्राम-मैच्योर न होगा, कामकाजी दशा संतोषजनक।
मिथुन: जमीनी कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए कोई भी जमीनी कोशिश अनमने मन के साथ न करें, मन भी परेशान-डावांडोल सा रहेगा।
कर्क : आमतौर पर आप हिम्मती उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तो रहेंगे, किन्तु घटिया साथी नुकसान दे सकते हैं, इसलिए उनसे दूरी रखें।
सिंह: कारोबारी कामों के लिए सितारा बेशक अच्छा तो है फिर भी आपको हर काम, कोशिश पूरे जोर तथा उत्साह के साथ करना ठीक रहेगा।
कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मन अशांत, परेशान तथा डावांडोल सा रहेगा।
आज का राशिफल 12 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (12th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 12 अप्रैल- जादू तेरा चल गया, सब कुछ लगे है नया
तुला: खर्चों के कारण अर्थ तंगी रह सकती है, नुकसान का भी डर रहेगा, किसी के नीचे अपनी पेमैंट भी न फंसने दें।
वृश्चिक: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
धनु : जो भी सरकारी यत्न करें पूरे उत्साह, हिम्मत, जोश के साथ करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मकर: मन गलत सोच के प्रभाव में रह सकता है, इसलिए बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।
कुम्भ : बेतुके खान-पान से बचें क्योंकि सितारा पेट के लिए कमजोर है, किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा भी न करें।
मीन: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों- इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध का असर रहेगा।