आप का राशिफल- 4 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 07:35 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


आज गुरुवार तारिख 4 मार्च, 2019 चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। जो  दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक रहने वाली है, फिर अमावस्या तिथि लग जाएगी।  चैत्र मास में पड़ने वाली इस अमावस्या को दर्श अमावस्या कहा जाता है। चंद्र मीन राशि में रहेंगे व उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के साथ ब्रह्म योग भी बन रहा है। जो रात को 10:06 तक रहेगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। पितृदोष से मुक्ति अथवा पितृ कृपा पाने के लिए दर्श अमावस्या पर करें ये उपाय-

PunjabKesari

घर को साफ और स्वच्छ रखें, किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाएं।

मांसाहार या तामिसक भोजन से परहेज करें।

PunjabKesariसुबह पितरों की तस्वीर को साफ करके फूलों का हार चढ़ाएं, धूप-दीप, अगरबत्ती लगाएं। ध्यान रखें, उनकी फोटो घर की दक्षिण दिशा में ही लगानी चाहिए। शाम को घर और कार्य स्थान पर कपूर अथवा गूगल का धूंआ सारे घर में दें।

दाढ़ी और बाल न कटवाएं।

PunjabKesari

ब्रह्मचर्य का पालन करें।

PunjabKesariभाग्यांक- 2

शुभ रंग- सफ़ेद

शुभ दिशा- उत्तर-पश्चिम

राहुकाल- 01:57 पी.एम से 03:30 पी.एम तक

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: किसी देवी मंदिर में लाल गुलाब अर्पित करें।

PunjabKesariमैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: शिवालय में जाकर जलाभिषेक करें।

आज का ख़ास उपाय: एक कद्दू सिर से वारकर धार्मिक स्थान में दान दें।

PunjabKesari

Chaitra Navratri 2019 : Periods के चलते कैसे करें मां की आराधना, जानें खास तरीका

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News