Daily horoscope : आज इन राशियों के सपने होंगे साकार

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 07:45 AM (IST)

मेष : किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, बड़े लोग भी आपके प्रति कंसिडरेट रहेंगे।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, पैट्रोलियम तथा सी प्राडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कर्क : कामकाजी कामों की दशा अच्छी, कामकाजी कामों के लिए आप के यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, सफर के लिए मन राजी रहेगा।

सिंह : ध्यान रखें कि उलझनों, मुश्किलों के कारण आपकी समस्त प्लानिंग न उखड़-बिगड़ जाए, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।

कन्या : जो लोग मैन पावर बाहर भिजवाने तथा इम्मीग्रेशन का काम करते हैं, उन्हें अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

आज का राशिफल 8 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (8th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 8 दिसंबर -  तुझे देखा तो ये जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम

तुला: किसी अफसर के सॉफ्ट, हमदर्दाना रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।

वृश्चिक :  धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम भी सिरे चढ़ सकता है।

धनु : सेहत के मामले में अटैन्टिव रहना ठीक रहेगा, धन हानि का भी डर, लेन-देन के काम भी सावधान रह कर करें।

मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

कुंभ: किसी स्ट्रांग शत्रु का टकरावी रुख आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है, इसलिए सावधान रहें।

मीन : संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी, संतान का सहयोग आपके किसी उलझे काम को संवारने के लिए बड़ा इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News