Daily horoscope : आज इन राशियों के सपने होंगे साकार
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 07:45 AM (IST)
मेष : किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, बड़े लोग भी आपके प्रति कंसिडरेट रहेंगे।
वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।
मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, पैट्रोलियम तथा सी प्राडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : कामकाजी कामों की दशा अच्छी, कामकाजी कामों के लिए आप के यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, सफर के लिए मन राजी रहेगा।
सिंह : ध्यान रखें कि उलझनों, मुश्किलों के कारण आपकी समस्त प्लानिंग न उखड़-बिगड़ जाए, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।
कन्या : जो लोग मैन पावर बाहर भिजवाने तथा इम्मीग्रेशन का काम करते हैं, उन्हें अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
आज का राशिफल 8 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (8th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 8 दिसंबर - तुझे देखा तो ये जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम
तुला: किसी अफसर के सॉफ्ट, हमदर्दाना रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।
वृश्चिक : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम भी सिरे चढ़ सकता है।
धनु : सेहत के मामले में अटैन्टिव रहना ठीक रहेगा, धन हानि का भी डर, लेन-देन के काम भी सावधान रह कर करें।
मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
कुंभ: किसी स्ट्रांग शत्रु का टकरावी रुख आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है, इसलिए सावधान रहें।
मीन : संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी, संतान का सहयोग आपके किसी उलझे काम को संवारने के लिए बड़ा इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
