Daily horoscope : आज इन राशियों की जिंदगी में आएगी खुशियों की लहर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 07:54 AM (IST)
मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कारोबारी प्लानिंग आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, मगर गले में खराबी का डर रहेगा।
आज का राशिफल 2 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (2nd December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 2 दिसंबर - एक बार ऐ दीवाने झूठा ही सही प्यार तो कर
वृष: सितारा नुकसान वाला, इसलिए न सिर्फ लेन-देन के काम ही सावधान रह कर करने सही रहेंगे, बल्कि उधारी के चक्र में भी न फंसना चाहिए।
मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल तथा टिम्बर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, आप आम तौर पर प्रभावी तथा एक्टिव रहेंगे।
सिंह : भागदौड़ करने पर आपको अपनी प्लानिंग प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
कन्या : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सौहार्द बना रहेगा।
वृश्चिक : शत्रुओं से दूरी बनाकर रखें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं।
धनु : मजबूत मनोबल के कारण आपको हर काम सहल दिखेगा, स्कीमें- प्रोग्राम भी सिरे चढ़ेंगे।
मकर : जायदादी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, बड़े लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।
कुंभ: मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
