Daily horoscope :  आज इन राशियों की जिंदगी में आएगी खुशियों की लहर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 07:54 AM (IST)

मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कारोबारी प्लानिंग आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, मगर गले में खराबी का डर रहेगा।

आज का राशिफल 2 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (2nd December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 2 दिसंबर -  एक बार ऐ दीवाने झूठा ही सही प्यार तो कर

वृष: सितारा नुकसान वाला, इसलिए न सिर्फ लेन-देन के काम ही सावधान रह कर करने सही रहेंगे, बल्कि उधारी के चक्र में भी न फंसना चाहिए।

मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल तथा टिम्बर का काम  करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कर्क : जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, आप आम तौर पर प्रभावी तथा एक्टिव रहेंगे।

सिंह : भागदौड़ करने पर आपको अपनी प्लानिंग प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

कन्या : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सौहार्द  बना रहेगा।

वृश्चिक :  शत्रुओं से दूरी बनाकर रखें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं।

धनु : मजबूत मनोबल के कारण आपको हर काम सहल दिखेगा, स्कीमें- प्रोग्राम भी सिरे चढ़ेंगे।

मकर : जायदादी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, बड़े लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

कुंभ: मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मीन : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News