Daily horoscope : आज इन राशियों के घर आएगा मंगल संदेश
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 07:35 AM (IST)
मेष : मजबूत सितारा जमीनी तथा अदालती कामों को संवारने तथा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला।
वृष: किसी सज्जन मित्र की सहायता तथा सहयोग के साथ आपको अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी।
मिथुन: जो लोग जन शक्ति बाहर भिजवाने तथा वीजा पासपोर्ट का काम करते हैं, उन्हें अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
कर्क : कारोबारी दशा बेहतर, कोशिशों, मनोरथों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा।
सिंह : चूंकि सितारा नुकसान तथा परेशानी देने वाला है, इसलिए न तो कारोबारी टूर करें और न ही अपनी पेमैंट फंसने दें।
कन्या : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, चिकनाईदार वस्तुओं, पैट्रोलियम तथा सी प्रॉडक्ट्स का काम करने वालों को लाभ मिलेगा।
आज का राशिफल 9 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (9th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 9 दिसंबर- क्योंकि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
Aaj Ka Good Luck (9th December, 2025): आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय
तुला: किसी अफसर का नर्म रुख सरकारी कामों में आपके कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला होगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको दूसरों पर हावी-प्रभावी रखेगा, धार्मिक कामों में जी लगेगा, इरादों में मजबूती।
धनु : खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, क्योंकि पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट कुछ बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा।
मकर : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत में जिन्दादिली-रंगीनी बनी रहेगी।
कुंभ: कमजोर सितारा आपको किसी न किसी मुश्किल में उलझाए-फंसाए रख सकता है, पूरी तरह से सावधानी रखें।
मीन : मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, स्कीमें प्रोग्राम मेच्योर होंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
