Daily horoscope: आज इन राशियों पर बरसेगी सूर्य नारायण की कृपा

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 08:03 AM (IST)

मेष : स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, व्यस्त तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा पूरी तरह से इफैक्टिव रखेगा।

आज का राशिफल 7 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Tarot Card Rashifal (7th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 7 दिसंबर- तुमसे मिलने की तमन्ना है प्यार का इरादा है

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा-मुश्किल भी हटेगी।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, भागदौड़ करने पर आप अपनी प्लानिंग को आगे बढ़ाने में भी सफल होंगे।

कर्क : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, सफर भी टाल देना सही रहेगा।

सिंह : खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गारमैंट्स का काम करने वालों को अपनी कारोबारी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कन्या : सफलता साथ देगी, शत्रु चाहकर भी आपका कुछ बिगाड़ न सकेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

तुला : इरादों में मजबूती, आप जो भागदौड़ करेंगे, उसका फेवरेबल नतीजा बरामद होगा, शुभ कामों में ध्यान।

वृश्चिक :  खान-पान के मामलें में लापरवाही न बरतें, क्योंकि सितारा पेट को बिगाड़ने वाला है, सफर परेशानी वाला होगा।

धनु : व्यापार तथा कामकाजी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा नतीजा देंगी, घरेलू मोर्चा पर सौहार्द बना रहेगा।

मकर : कमजोर सितारा के कारण आपका मन किसी भी यत्न को आगे बढ़ाने के लिए राजी न होगा।

कुंभ : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथावार्ता, भजन, कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

मीन : जमीनी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News