Daily horoscope: आज इन राशियों पर बरसेगी सूर्य नारायण की कृपा
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 08:03 AM (IST)
मेष : स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, व्यस्त तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा पूरी तरह से इफैक्टिव रखेगा।
आज का राशिफल 7 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (7th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 7 दिसंबर- तुमसे मिलने की तमन्ना है प्यार का इरादा है
वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा-मुश्किल भी हटेगी।
मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, भागदौड़ करने पर आप अपनी प्लानिंग को आगे बढ़ाने में भी सफल होंगे।
कर्क : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, सफर भी टाल देना सही रहेगा।
सिंह : खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गारमैंट्स का काम करने वालों को अपनी कारोबारी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
कन्या : सफलता साथ देगी, शत्रु चाहकर भी आपका कुछ बिगाड़ न सकेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
तुला : इरादों में मजबूती, आप जो भागदौड़ करेंगे, उसका फेवरेबल नतीजा बरामद होगा, शुभ कामों में ध्यान।
वृश्चिक : खान-पान के मामलें में लापरवाही न बरतें, क्योंकि सितारा पेट को बिगाड़ने वाला है, सफर परेशानी वाला होगा।
धनु : व्यापार तथा कामकाजी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा नतीजा देंगी, घरेलू मोर्चा पर सौहार्द बना रहेगा।
मकर : कमजोर सितारा के कारण आपका मन किसी भी यत्न को आगे बढ़ाने के लिए राजी न होगा।
कुंभ : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथावार्ता, भजन, कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मीन : जमीनी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
