Daily horoscope :  आज इन राशियों की होगी हर मनोकामना पूरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा कारोबारी कामों में कामयाबी देने तथा जनरल तौर पर बेहतर रखने वाला, सफलता साथ देगी।

वृष: सितारा उलझनों-झगड़ों वाला, ध्यान रखें कि आपकी प्लानिंग न  उखड़-बिगड़ जाए, नुकसान का भी डर रह सकता है।

मिथुन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान बना रहेगा। 

कर्क : राजकीय काम हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, अफसरों के रुख में साफ्टनैस रहेगी तथा वे आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

सिंह : इरादों में मजबूती, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, यत्न करने पर कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी। 

कन्या : लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा क्योंकि पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट बिगड़ा-बिगड़ा-सा रहेगा।

तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट रुख रखेंगे।

वृश्चिक :  डिस्टर्ब, बेचैन तथा अशांत मन के कारण आप किसी भी काम या कोशिश को हाथ में लेने की हिम्मत न रखेंगे।

धनु : प्रोग्रामिंग-प्लानिंग को आगे बढ़ने के लिए समय अच्छा, इरादों में मजबूती, धार्मिक कामों में रुचि।

मकर : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

कुंभ: मित्र तथा कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा। 

मीन : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News