Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन से दूर होगी नकारात्मकता और बाधाएं
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 07:50 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, सफर भी नुकसान वाला हो सकता है।
वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, इज्जत-मान के लिए सितारा अच्छा।
मिथुन: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी आपके प्रति साफ्ट, कंसिडरेट रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।
कर्क : आम सितारा मजबूत जो दूसरों पर आपकी पैठ-धाक बनाए रखेगा, यत्न करने पर कोई बाधा मुश्किल भी हटेगी।
सिंह : पेट के प्रति अटैंटिव रहें, खान-पान में उन वस्तुओं को परहेज के साथ इस्तेमाल करें जो तबीयत को सूट न करती हों।
कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना ठीक रहेगा।
लव राशिफल 1 दिसंबर- ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए मुझे डोर कोई खींचे तेरी और लिए जाए
Tarot card Rashifal (1st December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 1 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी कोशिश को आगे बढ़ाने में मानसिक तौर पर कठिनाई महसूस करेंगे।
वृश्चिक : संतान साथ देगी, आपके साथ तालमेल रखेगी, आपको किसी समस्या को सुलझाने के लिए उसका सहयोग इंस्ट्रुमेंटल होगा।
धनु : कोर्ट-कचहरी के कामों में आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, किन्तु आपको जोर ज्यादा लगाना पड़ेगा।
मकर : कामकाजी साथी अनमने मन के साथ आपकी बात सुनेंगे, वैसे सितारा आपको हिम्मती तथा एक्टिव रखेगा।
कुंभ: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, किन्तु आपको कारोबारी कामों में अटैंटिव रहना होगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
मीन : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शीत वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें, गले में खराबी का डर।
