Daily horoscope : आज संडे के दिन इन राशियों को मिलेगी सौगात
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 07:39 AM (IST)
मेष : चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए ध्यान रखें कि आपकी कोई बनी-बनाई प्लानिंग न उखड़-बिगड़ जाए, सफर भी टाल दें।
लव राशिफल 30 नवंबर- जानू मेरी जान मैं तेरे कुर्बान
आज का राशिफल 30 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (30th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृष: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, प्रकाशन, डिजाइनिंग का काम करने वालों को अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
मिथुन: आम सितारा कामयाबी देने, मान-सम्मान देने तथा आमतौर पर बेहतर हालात रखने वाला, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
कर्क : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
सिंह : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी रहने का डर।
तुला: शत्रु उभर-सिमट कर आपके लिए परेशानियां पैदा करते रह सकते हैं, इसलिए उनसे न तो निकटता रखें और न ही सफर करें।
वृश्चिक : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, कामकाजी दशा भी संतोषजनक।
धनु : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, अर्थ दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।
मकर : मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा व्यस्त रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुंभ: कारोबारी दशा संतोषजनक मगर आपको कारोबारी काम निपटाते समय सावधान तथा अटैंटिव रहना होगा।
मीन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना ठीक रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
