Daily horoscope : आज संडे के दिन इन राशियों को मिलेगी सौगात

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 07:39 AM (IST)

मेष : चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए ध्यान रखें कि आपकी कोई बनी-बनाई प्लानिंग न उखड़-बिगड़ जाए, सफर भी टाल दें।

लव राशिफल 30 नवंबर- जानू मेरी जान मैं तेरे कुर्बान

आज का राशिफल 30 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Tarot Card Rashifal (30th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृष: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, प्रकाशन, डिजाइनिंग का काम करने वालों को अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मिथुन: आम सितारा कामयाबी देने, मान-सम्मान देने तथा आमतौर पर बेहतर हालात रखने वाला, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कर्क : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

सिंह : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी रहने का डर।

तुला: शत्रु उभर-सिमट कर आपके लिए परेशानियां पैदा करते रह सकते हैं, इसलिए उनसे न तो निकटता रखें और न ही सफर करें।

वृश्चिक :  आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, कामकाजी दशा भी संतोषजनक।

धनु : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, अर्थ दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।

मकर : मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा व्यस्त रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुंभ: कारोबारी दशा संतोषजनक मगर आपको कारोबारी काम निपटाते समय सावधान तथा अटैंटिव रहना होगा।

मीन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना ठीक रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News