Daily horoscope: मन की मुराद होगी पूरी, आज चमकेगा इन राशियों का सितारा
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:23 AM (IST)
मेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, लिकर, होटलिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मगर गिरने-फिसलने का डर।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा।
मिथुन: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी पेमैंट को फंसाने वाला, किसी की जिम्मेदारी में भी फंसने से बचें।
कर्क : सितारा धन-लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।
सिंह : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।
कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, हर तरह से बेहतरी होगी।
तुला: सितारा सेहत के लिए ढीला, मौसम का एक्सपोइजर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है, सफर भी परेशानी वाला होगा।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल रहेगा, तबीयत में जिंदादिली रहेगी।
धनु : कोई प्रबल शत्रु उभर कर परेशानियां दे सकता है, इसलिए उसकी अनदेखी न करनी चाहिए, सफर भी न करें।
मकर : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, तालमेल रखेगी, उसके सहयोगी रुख पर भरोसा कर लेना भी सही रहेगा।
कुंभ: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, आपका प्रभाव दबदबा, दनदनाहट भी बढ़ेगी।
मीन : किसी बड़े व्यक्ति की मदद, सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari