Daily horoscope : आज इन राशियों पर बनी रहेगी भोलेनाथ की कृपा
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, तेज प्रभाव, दबदबा भी बना रहेगा, आम तौर पर हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न तथा भागदौड़ करने पर कोई बाधा मुश्किल हटेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
मिथुन: सितारा सेहत के लिए कमजोर, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी न करना चाहिए, क्योंकि समय टैंशन परेशानी देने वाला होगा।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, सफलता साथ देगी, मान-यश की प्राप्ति, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल सद्भाव रहेगा।
सिंह: शत्रु उभरते सिमटते रह सकते हैं, इसलिए उनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कन्या : संतान के सहयोगी तथा सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है, मगर स्वभाव में क्रोध का असर।
आज का राशिफल 21 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 21 अप्रैल- तू जो पास हो फिर क्या ये जहां तेरे प्यार में हो जाऊं फ़ना
Tarot Card Rashifal (21st April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा चूंकि अच्छा है इसलिए आप द्वारा किया गया हर यत्न अच्छा रिजल्ट देगा।
वृश्चिक: किसी बड़े व्यक्ति की मदद के साथ किसी समस्या को सुलझने में सफलता मिलेगी, शत्रु कमजोर-तेजहीन रहेंगे।
धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने काम धंधा में लाभ मिलेगा।
मकर: कारोबारी कामों की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं को ध्यान के साथ यूज करें।
कुम्भ : समय उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी भी नए यत्न को शुरू करने के लिए समय सही नहीं है।
मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।