Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन में छाए रहेंगे खुशियों के बादल
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, यत्नों-प्रोग्रामों में कदम बढ़त की तरफ, मगर साढ़ेसती के कारण किसी न किसी पंगे के जागने का डर रहेगा।
वृष: दुश्मनों खासकर घटिया लोगों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, इसलिए सचेत रहने की जरूरत होगी।
मिथुन: सितारा संतान की तरफ से राहत देने वाला, इसलिए यत्न करने पर उसके साथ जुड़ी किसी परेशानी के सुलझने की आशा।
कर्क : किसी जायदादी काम के लिए आपकी भागदौड़ तथा प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देने वाली है, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
आज का राशिफल 13 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (13th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह: मित्रों के साथ मेलजोल आपके किसी काम को संवारने में हैल्पफुल रह सकता है, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर सेहत भी बिगड़ सकती है।
कन्या : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टेंसी के कामकाज के साथ जुड़े लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेगे।
वृश्चिक: आम सितारा कमजोर इसलिए आपको अपने आपको पेचीदगियों, झमेलों, झगड़ों से बचा कर रखना ठीक रहेगा।
धनु : सितारा धन लाभ वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न तथा भागदौड़ करने पर कामकाजी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ सकती है।
मकर: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान तथा कंसिडरेट रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुम्भ : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, कामकाजी कोशिशें भी सिरे चढ़ेंगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए नापतोल कर खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी न करना ठीक रहेगा।