Daily horoscope : आज इन राशियों का समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : न तो विरोधियों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उनकी अनदेखी करें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए नजर आएंगे।

वृष: मन बेकार तथा गलत कामों की तरफ भटक सकता है इसलिए कोई भी काम सिरे न चढ़ेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मिथुन: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आप भागदौड़ तो करेंगे, मगर उसके लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद न होगी।

कर्क : हल्की सोच तथा नेचर वाले लोग मौका मिलने पर कभी भी आपको बख्शेंगे नहीं क्योंकि उनका टार्गेट आपको नुकसान पहुंचाना होगा।

सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर कामकाजी यत्न पूरी लगन के साथ करें।

कन्या : कामकाजी कामों के लिए आपके यत्न तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

आज का राशिफल 11 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 अप्रैल- दिल तेरा आशिक हो गया

तुला: सितारा उलझनों, झगड़ों वाला जो आपके किसी भी यत्न को सिरे न चढ़ने देगा, कामकाजी टूर भी न करें।

वृश्चिक: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कामकाजी टूरिंग भी लाभ देगी, यत्न करने पर कोई प्लानिंग भी आगे बढ़ेगी।

धनु : हल्के यत्न के साथ किया गया कोई भी सरकारी काम अपने टार्गेट तक न पहुंचेगा, मगर आम हालात बेहतर रहेंगे।

मकर: किसी धार्मिक काम या प्रोग्राम में मन न लगेगा, वैसे किसी न किसी बाधा मुश्किल के साथ वास्ता रह सकता है।

कुम्भ :  सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव, तनातनी तथा टकराव का खतरा बना रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News