Daily horoscope : आज इन राशियों का समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : न तो विरोधियों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उनकी अनदेखी करें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए नजर आएंगे।
वृष: मन बेकार तथा गलत कामों की तरफ भटक सकता है इसलिए कोई भी काम सिरे न चढ़ेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मिथुन: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आप भागदौड़ तो करेंगे, मगर उसके लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद न होगी।
कर्क : हल्की सोच तथा नेचर वाले लोग मौका मिलने पर कभी भी आपको बख्शेंगे नहीं क्योंकि उनका टार्गेट आपको नुकसान पहुंचाना होगा।
सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर कामकाजी यत्न पूरी लगन के साथ करें।
कन्या : कामकाजी कामों के लिए आपके यत्न तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
आज का राशिफल 11 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (11th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 11 अप्रैल- दिल तेरा आशिक हो गया
तुला: सितारा उलझनों, झगड़ों वाला जो आपके किसी भी यत्न को सिरे न चढ़ने देगा, कामकाजी टूर भी न करें।
वृश्चिक: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कामकाजी टूरिंग भी लाभ देगी, यत्न करने पर कोई प्लानिंग भी आगे बढ़ेगी।
धनु : हल्के यत्न के साथ किया गया कोई भी सरकारी काम अपने टार्गेट तक न पहुंचेगा, मगर आम हालात बेहतर रहेंगे।
मकर: किसी धार्मिक काम या प्रोग्राम में मन न लगेगा, वैसे किसी न किसी बाधा मुश्किल के साथ वास्ता रह सकता है।
कुम्भ : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव, तनातनी तथा टकराव का खतरा बना रह सकता है।