Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन से दूर होगी हर समस्या
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 06:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : बाद दोपहर तक समय एहतियात परेशानी वाला, खर्चों का भी जोर रहेगा, सफर भी न करना ठीक रहेगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
वृष: सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।
मिथुन : सितारा बाद दोपहर तक सरकारी कामों में मनमर्जी की कामयाबी न देगा, फिर बाद में कारोबारी कामों की दशा कंफर्टेबल रहेगी।
कर्क : बाद दोपहर तक समय बाधाओं मुश्किलों वाला, इसलिए कोई भी कोशिश लाइटली शुरू न करें, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला।
आज का राशिफल 30 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (30th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 30 मार्च- सिलने को है इक ताना-बाना, होने दो इस दिल को इस्तमाल
सिंह: सितारा बाद दोपहर तक पेट के लिए ठीक न होगा, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना होगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
तुला : सितारा बाद दोपहर तक ढीला, हर फ्रंट पर एहतियात रखनी जरूरी, मन भी टैंस तथा अशांत सा रहेगा फिर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।
कन्या : बाद दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा बेहतर रहेगी, कामयाबी भी साथ देगी, मगर बाद में समय कमजोर बनेगा, हर फ्रंट पर सचेत रहने की जरूरत होगी।
वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक आम हालात ठीक रखेगा, किन्तु बाद में समय मुश्किलों वाला बन सकता है, आपका हर दाव उलटा पड़ेगा।
धनु : सितारा बाद दोपहर तक प्रॉपर्टी के कामों के लिए कमजोर, रुकावटें, मुश्किलें उभरती रहेंगी, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
मकर: सितारा बाद दोपहर तक मन को उचाट तथा बेचैन रख सकता है मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलने की आशा।
कुम्भ : बाद दोपहर तक अर्थ दशा ठीक-ठाक तो रहेगी, किन्तु किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें फिर बाद में समय बेहतर बनेगा।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर ध्यान रखें कि किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।