Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:42 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : न तो विरोधियों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही नुकसान पहुंचाने की उनकी क्षमता को कम आंकने की गलती करें।
वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी होगी शत्रु कमजोर रहेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
मिथुन : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न बेनतीजा सिद्ध हो सकता है, इसलिए अदालती काम को टाल दें।
कर्क : आम सितारा मजबूत जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
सिंह: बेशक कारोबारी कामों के लिए सितारा तो अच्छा है तो भी कारोबारी कामों को कोताही के साथ अटैंड न करें, मगर गिरने-फिसलने का डर।
कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में गुस्से का असर बढ़ेगा।
Tarot Card Rashifal (15th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 15 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 15 मार्च- याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना
तुला : उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों के कारण मन अशांत परेशान रहेगा, नुकसान का भय इसलिए सफर न करें।
वृश्चिक: खेती उत्पादों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वाले लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
धनु : किसी भी सरकारी काम के लिए यत्न लाइटली न करें क्योंकि सितारा कमजोर है, मन भी कुछ डरा-डरा सा रहेगा।
मकर: धार्मिक कामों में रुचि कम होगी, सोच-विचार में नैगेटिविटी बनी रहने के कारण सोचे-विचारे बगैर कोई काम फाइनल न करें।
कुम्भ : सितारा सेहत के लिए ढीला इसलिए खान-पान में लापरवाही न करें, सफर भी न करना ठीक रहेगा।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर फैमिली फ्रंट पर कहासुनी रहने का डर।