Daily horoscope : जानें, आज किन राशियों का दिन रहेगा खास

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा सुदृढ़, कोर्ट-कचहरी के काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान बना रहेगा।

वृष: बड़े लोगों के साथ मेल मिलाप फ्रूटफुल और वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मिथुन : सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी लाभप्रद, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

आज का राशिफल 10 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  
https://www.punjabkesari.in/dharm/news/ank-jyotish-rashifal-2116765

Tarot Card Rashifal (10th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
https://www.punjabkesari.in/dharm/news/tarot-card-rashifal-2116760

लव राशिफल 10 मार्च-  मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
https://www.punjabkesari.in/dharm/news/love-rashifal-2116771

कर्क : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा, मगर पांव फिसलने का डर रहेगा।

सिंह: चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए अपने आपको पंगों, झमेलों से बचा कर रखें, सफर भी टाल दें, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।

कन्या : सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

तुला : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, मान-सम्मान, प्रभाव दबदबा बना रहेगा शत्रु भी दुर्बल रहेंगे।

वृश्चिक: आम सितारा मजबूत जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर कोई प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा।

धनु : सेहत के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, पानी लिमिट में पीएं तथा बाई वस्तुओं को खान-पान में इस्तेमाल न करें।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

कुम्भ : दुश्मनों की उछल-कूद आपको परेशान रख सकती है, इसलिए उनकी हरकतों, शरारतों की अनदेखी न करें।

मीन: आम सितारा  मजबूत, संतान के सहयोगी रुख पर भरोसा कर लेना सही रहेगा, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग में पेशकदमी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News